लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एनआरसी को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जो देशभर में एनआरसी की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि चर्चा ही नहीं हुई।
ये देश आपको पहचान रहा है, आपके कार्यकर्ता को पहचान रहा है और आपके झूठ से ऊब चुका है। प्रियंका ने आगे कहा कि अन्य विपक्षी दल राज्य में बहुत सरकार के विरुद्ध ज्यादा नहीं बोल रहे हैं, लेकिन जैसा कि मैंने यह कहा कि हम डरने वाले नहीं है, अगर हमें अकेले भी चलना पड़ा तो हम आवाज उठाते रहेंगे। हमें विधानसभा चुनाव में अकेले जाने की तैयारी करनी होगी।