
जयपुर। संभागीय आयुक्त डॉ.समित शर्मा ने जयपुर जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेवा निवृत होने वाले कार्मिकों की एक अप्रेल 2021 को परिपक्व हो रही बीमा पॉलिसी के क्लेम फॉर्म वांछित दस्तावेजों एवं विकल्प के साथ जल्द से जल्द भरवाकर एसआईपीएफ पोर्टल पर अग्रेषित करने के निर्देश दिए हैंं।
उल्लेखनीय है कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के जयपुर स्थित शहरी, ग्रामीण एवं सचिवालय स्थित कार्यालयों द्वारा वर्ष 2021-22 में वर्ष सेवानिवृत हो रहे करीब 3 हजार कार्मिकों की बीमा पॉलिसियों के भुगतान किए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है।
इसके लिए कार्मिकों को क्लेम फॅार्म आवश्यक पूर्तियों के साथ वापस जमा कराने के लिए सम्बन्धित आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराए जा चुके हैं। साथ ही उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए उक्त सूचना भेजी जा चुकी है।
डॉ.शर्मा ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा परिपक्वता दावों की भुगतान प्रक्रिया में क्लेम फॉर्म की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।
अब एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्लेम फार्म के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करने के बाद उनकी हार्ड कॉपी प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है।