नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जब से संसद में पारित हुआ तब से इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। आज भी उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल और हैदराबाद और दिल्ली तक प्रदर्शन जारी रहा। बंगाल में आज ममता बनर्जी ने एक बार फिर मार्च निकाला, इसके अलावा पीएफआई भी मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन करेगी।
इसके अलावा चार जनवरी को असदुद्दीन ओवैसी भी हैदराबाद में मार्च निकालेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस से मंतर तक आज फिर सीएए के खिलाफ मार्च निकाला जा रहा है। इस मार्च में आज ट्रांसजेंडर्स भी शामिल हुए हैं और लगातार इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये कानून देश के मूल्यों के खिलाफ है।
प्रदर्शनकारियों का सम्मान करेगी सपा
सपा नेता राम गोविंद चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी उन प्रदर्शनकारियों का सम्मान करेगी जो नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। इसके अलावा योगी सरकार से अपील की गई है कि वह निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर लगाए गए केस वापस ले।