आज कह दूं कोई ग़ज़ल ऐसी’ पुस्तक के लिए क़ासिम बीकानेरी को सर्वश्रेष्ठ बुक ऑफ ईयर हिंदी के लिए सम्मान

बीकानेर। हिंदी,उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार शाइर क़ासिम बीकानेरी को राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित उनकी 404 शे’र की तवील ग़ज़ल की पुस्तक ‘आज कह दूं कोई ग़ज़ल ऐसी’ के लिए जोधपुर के सूचना केंद्र मिनी ऑडिटोरियम में साहित्यिक संस्था श्री जागृति संस्थान जोधपुर(रजि.)द्वारा सर्वश्रेष्ठ बुक ऑफ ईयर हिन्दी के सम्मान से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ साहित्यकार कवि कथाकार कमल रंगा ने बताया कि क़ासिम बीकानेरी ने लंबी कविता की परंपरा में लंबी या’नि तवील ग़ज़ल कहकर एक ऐतिहासिक काम करके नगर एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है | जागृति संस्थान जोधपुर ने क़ासिम बीकानेरी की इस उपलब्धि पर उनकी पुस्तक के लिए उनका सम्मान करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए संस्था बधाई की पात्र है |

रंगा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश के बहुत कम ग़ज़लकारों ने तवील ग़ज़ल कही है उन ग़ज़लकारों की फ़ेहरिस्त में बीकानेर के शाइर क़ासिम बीकानेरी का नाम शामिल होना नगर एंव प्रदेश के लिए गौरव की बात है |

यह भी पढ़ें-नाबार्ड ने बनाई वर्ष 2022-23 के लिए बूंदी जिले के लिए रु 5218.97 करोड़ की संभाव्यतायुक़्त ऋण योजना