राजस्थान डेंटल कॉलेज में छात्रा के साथ रैगिंग, छेड़छाड़, जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया

शहर के बगरु इलाके में राजस्थान डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एक मेडिकल स्टूडेंट से रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्रा ने घटना के 8 दिन बाद बगरु थाने में सोमवार को केस दर्ज करवाया। इसमें छेड़छाड़, जाति सूचक शब्द कहकर प्रताडि़त करने का भी आरोप लगाया है। मामले की जांच अब वैशाली नगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल कर रहे है।

रिपोर्ट दर्ज करवाने वाली मेडिकल स्टूडेंट कोटा में रंगबाड़ी रोड की रहने वाली है। वह जयपुर में बगरु इलाके में एनएच 8 स्थित राजस्थान डेंटल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट है। उसका आरोप है कि 1 मार्च को उनके कॉलेज में सीनियर डॉ. गार्गी, सायली, ओसिन और सजल गुप्ता ने उसकी रैगिंग लेकर मानसिक रुप से प्रताडि़त किया। पीजी हॉस्टल में भी उसके साथ रैगिंग के नाम पर बदसलूकी की गई।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल ने लोहरा को लोकायुक्त की शपथ दिलाई