
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लगभग तय कर दिया है। बताया जा रहा है कि गहलोत ने राहुल गांधी से इस सिलसिले में लंबी बातचीत की, लेकिन राहुल अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने अध्यक्ष पद लेने से साफ मना कर दिया। इससे गहलोत के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही राहुल ने साफ कर दिया है कि गहलोत सिर्फ एक ही पद संभालेंगे। इसके चलते अशोक गहलोत के अध्यक्ष चुने जाने पर वे मुख्यमंत्री का पद छोड सकते है ।
यह भी पढ़ें : खतरा : पीएफआई ने 13 राज्यों में पसारे पैर