
टीम इंडिया के लिए युवा सितारों की फौज खड़ी करने वाले राहुल द्रविड़ अब घरेलू क्रिकेट गुरुओं (कोच) को टैलेंटेड और वल्र्ड क्लास बनाने में जुट गए हैं। द्रविड़ की अगुवाई वाली नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने देश के कोचेज के लिए विशेष ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स को कॉरपोरेट क्लासेज नाम दिया गया है।
इस कोर्स में भाग लेने वाले कोचेज को दबाव वाली कई तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार किया जाता है। इनमें सिलेक्टर से निगोशिएट करना भी शामिल है। कई बार सिलेक्टरर्स की राय कोच की राय से अलग होती है। ऐसे में कोच अपने पक्ष को और टीम की जरूरत को कितने अच्छे तरीके से रख पाता है इसकी ट्रेनिंग भी यहां दी जाती है।

कॉरपोरेट क्लास के अलावा एलसीए में कोचेज के लिए कई अन्य कोर्स भी हैं। इनमें लेवल-2 कोर्स भी शामिल है। इस बार लेवल-2 कोर्स कर निकले कोचेज को टास्क दिया गया है कि वे अपने-अपने शहर में वापस जाएं और वहां एक खिलाड़ी को तैयार करने का प्रोजेक्ट पूरा करें। कोच उस खिलाड़ी की वीडियो एनालिसिस कर उसकी तकनीक को समझेगा और कोई खामी दिखने पर उसे ठीक कराएगा।
तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, नेट पर बहा रही पसीना