रेलवे ने यात्रियों की मांग पर जयपुर से उदयपुर के लिए नई ट्रेन शुरू की, रोजाना होगी संचालित

रेलवे ने यात्रियों की मांग पर जयपुर से उदयपुर के लिए नई ट्रेन शुरू की है। ये ट्रेन रोजाना संचालित होगी और इसमें स्पेशल किराया लिया जाएगा। ट्रेन नंबर 09721 जयपुर -उदयपुर स्पेशल जयपुर से 16 अगस्त से रोजाना सुबह 6:15 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन 09722 उदयपुर – जयपुर स्पेशल उदयपुर से दोपहर 3:05 बजे चलकर रात 10:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ये ट्रेन फुलेरा, किशनगढ़, मदार, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, बेरच, कपासन, मावली, राणाप्रतापनगर रुकेगी। ट्रेन के लिए यात्रियों की ओर से काफी दिनों से मांग की जा रही है। फिलहाल ट्रेन में रिजर्वेशन से ही टिकट बुकिंग होगी। साथ ही स्पेशल किराए पर यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन के चलने से अजमेर, भीलवाड़ा व उदयपुर जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

अब दिल्ली-हिसार-दिल्ली स्पेशल पैसेंजर को मेल/एक्सप्रेस बनाकर संचालित किया जाएगा। साथ ही ये ट्रेन अब पुरानी दिल्ली की बजाय नई दिल्ली से संचालित होगी। वहीं नई दिल्ली से रोहतक के बीच ट्रेन की स्पीड भी बढाई गई है।

डीजीएम और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ट्रेन 04089 नई दिल्ली-हिसार स्पेशल 7 अगस्त से नई दिल्ली से शाम 6:20 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11:30 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 04090 हिसार-नई दिल्ली स्पेशल 8 अगस्त से हिसार से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर 9:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-जैसलमेर के चार ब्लॉकों में 315 मिलियन टन से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन के भण्डार

Advertisement