
जयपुर। राजस्थान बोर्ड ने बुधवार को शाम 4 बजे 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट ( Rajasthan Board 12th Science Result 2020 ) जारी कर दिया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा की। इस बार 91.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा इस साल 239800 विद्यार्थियों ने दी थी।
इस वर्ष 91.96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 92.88 फीसदी रिजल्ट रहा था। यानी पिछले वर्ष से एक फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई थीं और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा था।
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा इस साल 239800 विद्यार्थियों ने दी थी
गौरतलब है कि जो कोरोना समस्या के चलते परीक्षा नहीं दे सकें, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें- राजस्थान का मुख्यमंत्री हूं मुझे इस बात का गर्व है : अशोक गहलोत
नीचे दिए लिंक पर क्लिक स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं। इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 2,39,800 स्टूडेंट्स ने दी थी।