राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा-2020 की तारीखों की हुई घोषणा

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2020 की तारीखों की घोषणा हो गई है। डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, राजस्थान ने एग्जाम की डेट जारी की है। इसके मुताबिक प्री डीईआईईडी एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा 30 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी।

वहीं डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2020 यानी बेसिक स्कूल टीचिंग पाठ्यक्रम परीक्षा इस तिथि को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंड्डीटे्स को आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं। हालांकि विभाग की तरफ से यह पुष्टि नहीं की गई है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कार्ड जल्द से जल्द जारी हो सकते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखें।

परीक्षा की तारीख घोषित, उम्मीदवार predeled.com पर जानें पूरी जानकारी Rajasthan BSTC E&am 2020 राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2020 (Rajasthan BSTC e&am 2020) की तारीखों की घोषणा हो गई है।

Rajasthan BSTC E&am 2020

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2020 (Rajasthan BSTC e&am 2020) की तारीखों की घोषणा हो गई है। डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, राजस्थान (Department of Elementary Education, Rajasthan) ने एग्जाम की डेट जारी की है। इसके मुताबिक प्री डीईआईईडी एंट्रेंस एग्जाम (Pre D.EI.Ed Entrance E&am) परीक्षा 30 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी।

वहीं डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2020 यानी बेसिक स्कूल टीचिंग पाठ्यक्रम परीक्षा इस तिथि को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंड्डीटे्स को आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं। हालांकि विभाग की तरफ से यह पुष्टि नहीं की गई है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कार्ड जल्द से जल्द जारी हो सकते हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखें।

यह भी पढ़ें- शिक्षा के नाम पर दुकानें खोल कर धन्ना सेठ बैठ गए

AICTE on MBA/PGDM Admission- एआईसीटीई ने बदले मैनेजमेंट कोर्सेस में दाखिले के नियम, क्वालीफाईंग एग्जाम के माक्र्स से मिलेगा एडमिशन
AICTE on MBA/PGDM Admission: एआईसीटीई ने बदले मैनेजमेंट कोर्सेस में दाखिले के नियम, क्वालीफाईंग एग्जाम के माक्र्स से मिलेगा एडमिशन
यह भी पढ़ें

Rajasthan BSTC E&am 2020- ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख -15 जून 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख -08 अगस्त 2020

फीस जमा करने की अंतिम तारीख – 09 अगस्त 2020

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2020 की आयोजन तिथि – 30 अगस्त 2020

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड- जल्द होगा जारी

यह परीक्षा ऑफलाइन यानी कि परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम की अवधि 3 घंटे की होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न, MCQ होंगे। उम्मीदवार यह नोट कर सकते हैं कि परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे। इनमें भाषा अनुभाग में संस्कृत और हिंदी के 30 प्रश्न शामिल हैं।

जल्द जारी होगी आंसर-की

राजस्थान बीएसटीसी 2020 परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद आंसर-की जारी की जाएगी। उम्मीदवार तब अपने स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं। इस दौरान अगर आंसर पर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति पाई जाती है तो वह विरोध जता सकते हैं। उम्मीदवारों द्धारा उठाई गई आपत्ति का आकलन किया जाएगा, अगर उसमें ठीक पाया जाता है तो फिर ठीक करके अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।