राजस्थान: कोरोना से अब आमजन परेशान, यह है देश और प्रदेश का आंकड़ा

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus


राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए। जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में ही बीएसएफ के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ जयपुर में 21 चित्तौडग़ढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 22, जालौर, राजसमंद और सिरोही में 11 संक्रमित मिला।

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

जिसके बाद कुल पॉजिटिव लोगों की सं या 3427 पहुंच गई। वहीं राज्य में 6 मौतें भी रिकॉर्ड की गईं। जिसमें जयपुर में 2, जोधपुर , कोटा, चित्तौडग़ढ़ और अजमेर में 1-1 मौत भी हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 99 पर पहुंच गया। वहीं बुधवार को 159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 50 और संक्रमित मिले।

राजस्थान: प्रदेश में जारी आंधी और औलावृष्टि का दौर

वहीं जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चि ाौडग़ढ़ में 11 संक्रमित मिला। वहीं करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 99

राजस्थान में कोरोना से अब तक 99
लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चि ाौडग़ढ़ 55 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 16 जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, दो अजमेर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

31 जिलों में फैला कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1115 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 889 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चि ाौडग़ढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 50, धौलपुर में 21, अलवर में 18, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 20, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित।

राजस्थान में कोरोना की रफ्तार, जोधपुर में एक दिन में मिले 80 नए पॉजिटिव

देश में अब तक 52952 संक्रमित1783 की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 52 हजार 952 संक्रमित हैं। 35 हजार 902 का इलाज चल रहा है। 15 हजार 2066 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार छोटो उद्योगों के साथ-साथ सभी से टर के लिए फाइनेंशियल पैकेज पर काम कर रही है। भारत सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और आर्थिक मामलों से जुड़ा विभाग अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राहत पैकेज पर काम कर रही है। इसमें इकोनॉमी से जुड़े सभी से टर शामिल हैं