राजस्थान: प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचा कोरोना

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 251 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें झालावाड़ में 69, जोधपुर में 64, पाली में 32, भरतपुर में 12, सीकर में 10, नागौर और कोटा में 9-9, बीकानेर, जयपुर, झुंझुनू में 7-7, अजमेर में 6, चूरू में 5, दौसा में 4, हनुमानगढ़ में 3, सिरोही, सवाई माधोपुर, जालौर, डूंगरपुर, बूंदी और भीलवाड़ा में 1-1, संक्रमित मिला।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं, दूसरे राज्य का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8067 पहुंच गया। वहीं, सात लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली, नागौर और दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 180 पहुंच गया।

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 251 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

देश में कुल 1 लाख 58 हजार 333 संक्रमित और 4531 की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण के 1 लाख 58 हजार 333 मामले आए हैं। इनमें से 86 हजार 110 का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़े मामले आ रहे सामने

67 हजार 692 ठीक हो चुके हैं और 4531 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में आज एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 1024 मामले सामने आए। इसके साथ ही देश की राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 16,281 पहुंच गई है।