
जयपुर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की ओर से परीक्षा के आयोजन को लेकर पूर्व में किए गए निर्णयों के बाद सोमवार को एक अहम फैसला किया गया। इसके अनुसार परीक्षा के लेवल प्रथम में बीएड डिग्रीधारियों को बिठाने पर रोक लगा दी गई। डोटसरा ने बताया कि रीट भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। यह प्रक्रिया 4 फरवरी तक चलेगी। 8 फरवरी तक चालान जमा करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यह प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजा जा रहा है, बोर्ड अपनी सुविधा अनुसार इस कार्यक्रम में संशोधन कर सकेगा।
इसके अलावा सरकार ने इस बार रीट के प्राप्तांक को 90 प्रतिशत तक वेटेज देने का भी अहम निर्णय किया हैं। जबकि एकेडमिक एज्युकेशन बीए, बीकॉम, बीएससी या अन्य स्नातक डिग्री में प्राप्त अंकों का वेटेज 10 प्रतिशत ही मिलेगा। रीट परीक्षा के बाद अबतक थर्ड ग्रेट टीचर भर्ती में 70:30 का वेटेज दिया जाता रहा हैं। इसके तहत रीट के प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वेटेज और एकेडमिक एज्युकेशन में प्राप्त अंकों का 30 प्रतिशत वेटेज देते हुए मैरिट लिस्ट जारी की जाती हैं।