जयपुर। प्रदेश में जल्द ही दो नए टाइगर रिजर्व बनाए जाएंगे। वन विभाग ने कुंभलगढ़ और रामगढ़ विषधारी को नया टाइगर रिजर्व बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही दोनों टाइगर रिजर्व को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी। दो नए रिजर्व बनने के बाद प्रदेश में कुल 5 टाइगर रिजर्व हो जाएंगे।
रणथंभौर टाइगर रिज़र्व से लगातार टाइगर नई टेरीटरी की तलाश में टाइगर रिज़र्व से बाहर निकल रहे हैं। बूंदी के रामगढ़ विषधारी कॉरिडोर में फिलहाल 4 बाघों का मूवमेंट बताया जा रहा है। टाइगर का रिज़र्व से बाहर निकलना उसकी जान पर खतरा बन सकता है रामगढ़ विषधारी को फिलहाल टाइगर रिज़र्व का दर्जा नहीं है।
हालांकि रामगढ़ को भी टाइगर रिज़र्व बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं 1280 स्क्वायर किलोमीटर के वन्य क्षेत्र वाला कुम्भलगढ़ की भी टाइगर को लेकर प्रतीक्षा जल्द समाप्त होने वाली है।र कुम्भलगढ़ में 350 स्क्वायर किलोमीटर का सघन वन क्षेत्र या कोर हैबिटैट है जिसमें प्रे बेस की संख्या भी काफी अच्छी है. यहां के प्रे बेस की संख्या को बढ़ाने के लिए ग्रास लैंड भी विकसित किए जा रहे हैं।