‘राना’ का होली मिलन समारोह में भाग लेने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अमेरिका पहुंचे, हुआ स्वागत
न्यूयार्क। ‘राना’ की ओर से न्यूयॉर्क में होली स्नेह मिलन के आयोजन में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे। न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकव जोरदार स्वागत हुआ।
‘राना’ सचिव नीलम मोदी के आवास पर मंत्री धारीवाल का ब्रेक फास्ट का आयोजन भी हुआ। धारीवाल अपने प्रवास के दौरान अमेरिका में 3 दिन ठहरेंगे। ‘राना’ अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि होली स्नेह मिलन समारोह में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। जिसमें नामी कवि डॉ. सुनील जोगी, कवयित्री कीर्ति काले, अभिनव शुक्ला काव्यपाठ करेंगे।
होली स्नेह मिलन समारोह में यहां मिलेट्स व्यजंनों का स्वाद भी चखेंगे अप्रवासी। उन्होंने बताया कि ड्यूश बैंक के वाइस प्रेसिडेंट पंकज ओझा भी फ्लोरिडा से यहां आएंगे । इससे पहले दशरथ दुगर, डॉ. राज मोदी, डॉ. शरद कोठारी, अशोक पांडेय, चंद्रप्रकाश सुखवाल, नितिन धारीवाल, हरीश ठक्कर, अतुल कोठारी सपत्नीक धारीवाल का स्वागत किया।
जोरदार स्वागत किया
होली महोत्सव के अध्यक्ष विजय आर्य, स्वागत समिति अध्यक्ष हरिदास कोटेवाला, राज. फाउंडेशन अध्यक्ष केके मेहता, उपाध्यक्ष कनक गोलिया समेत पदाधिकारियों ने उनका जोर दर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : आज-कल ट्रेंड में हैं इस तरह के शरारा सूट, ईद के लिए करवाएं तैयार