सहायक रेडियोग्राफर के 1015 पदों पर भर्ती शुरू

राजस्थान में भर्ती
राजस्थान में भर्ती

यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान में सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2022 की विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। Rajasthan Radiographer Recruitment  का आयोजन 1015 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2023 रखी गई है। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान अथवा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर कर सकते हैं।

राजस्थान में भर्ती
राजस्थान में भर्ती

आयु-सीमा 18 से 40 वर्ष

राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के लिए आवेदक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 भर्ती में आयु की गणना एक जनवरी, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा सभी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 500 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपये
  • समस्त विधवा, महिला तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु राशि के लिए 250 रुपये
  • राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 250 रुपये

आवेदन की आसान प्रकिगया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajswsthya.nic.in पर जाएं।
    होम पेज पर राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
  • इसके बाद राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब यहां अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

2022 चयन प्रक्रिया

राजस्थान सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। रेडियोग्राफर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के वरीयता क्रम के आधार पर किया शॉर्ट लिस्ट करके किया जाएगा। मेरिट सूची में से आवेदित श्रेणी के अनुसार वरीयता प्राप्त लगभग डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा। आवेदन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं ईमेल अथवा दोनों के माध्यम से दिनांक, समय एवं स्थान की सूचना दी जाएगी। इसके बाद दस्तावेज प्रमाणीकरण में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के अनुसार प्रोविजनल मेरिट तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें : साबुत नमक का यह उपाय दूर करेगा आर्थिक संकट

Advertisement