समाज के शोषितों के लिए बाबा साहेब के किए संघर्ष को याद किया

श्रीगंगानगर। जिला वाल्मीकि सभा, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस तथा वाल्मीकि अम्बेडकर आंदोलन अन्तर्गत आदि धर्म समाज ‘आधस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस सामूहिक रूप से श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सुमाली ने बताया कि जिला वाल्मीकि सभा अध्यक्ष रामशरण कोचर, सफाई मजदूर यूनियन अध्यक्ष महेन्द्र काली, वाल्मीकि अम्बेडकर आंदोलन अध्यक्ष विजय द्राविड़, पार्षद बंटी वाल्मीकि तथा पार्षद बलजीत बेदी के नेतृत्व में सर्वप्रथम सोमवार को बीरबल चौक के समीप स्थित जिला वाल्मीकि धर्मशाला में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए गए।

वक्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी तथा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला तथा दलितों, शोषितों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए उनकी ओर से किए गए कार्य को ऐतिहासिक बताया। इस मौके पर रामनिवास पिहाल, देव चौहान, मनीष दानव, सम्राट, मनीष दैत्य, करण बागड़ी, सुनील घुस्सर, रिंकू सारसर, ज्योति धारीवाल, नरेश लोट, रिंकू सारसर, राहुल सारवान, विकास लोट, आनंद, बिन्दर टाक उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण मंच एवं दलित एक्शन कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 65वां परिनिर्वाण दिवस अंबेडकर चौक पर श्रद्धा एवं सद्भाव के साथ मनाया गया। आरक्षण मंच जिलाध्यक्ष कालूराम मेघवाल ने बताया कि गोल बाजार स्थित अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए तथा संविधान निर्माता पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवदयाल गुप्ता, पार्षद एवं दलित एक्शन कमेटी अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि, प्रेम भाटिया, पार्षद धर्मेंद्र मौर्य, कालूराम मेघवाल, डूंगरराम इंदलिया, राजेश निर्वाण, अरविंद जाटव, नरेन्द्र चौहान, कस्तुरीलाल जस्सल, महेन्द्र काली, रामशरण कोचर, अरविंद जोशी, टीकमचंद भाटिया मौजूद रहे।

जिला प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने अर्पित की पुष्पांजलि :जिला प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने गोल बाजार स्थित अम्बेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस जिला प्रभारी जिया उर रहमान, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष राजेश नागर, कश्मीरीलाल इन्दौरा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दलित वर्ग व शोषितों को समानता दिलाने के लिए वे जीवनभर संघर्ष करते रहे। डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक छुआ-छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए काफी आंदोलन किए।

यह भी पढ़ें- इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर स्थापना दिवस पर हवन किया, भंडारा लगाया

Advertisement