रीको को मिला सर्वश्रेष्ठ सेज विकासकत्र्ता का पुरस्कार

रीको को मिला सर्वश्रेष्ठ सेज विकासकत्र्ता का पुरस्कार
रीको को मिला सर्वश्रेष्ठ सेज विकासकत्र्ता का पुरस्कार

जयपुर। भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अन्तर्गत विकास आयुक्त, नोएडा सेज ने रीको को वाणिज्यिक निर्यात की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेज विकासकत्र्ता पुरस्कार नोएडा सेज में आयोजित विशेष समारोह में प्रदान किया। रीको के प्रबंध निदेषक की ओर से रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विवेक जैन ने इसे ग्रहण किया।

समारोह में सीतापुरा सेज, जयपुर में कार्यरत 3 इकाइयों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। ये इकाइयां आइडियल फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड एवं गणपति जेम्स एंड ज्वैलर्स हैं। समारोह में रीको के ज्वाइंट सेक्टर में स्थापित महिंद्रा वल्र्ड सिटी मल्टीसेक्टर सेज में कार्यरत नीटप्रो इंटरनेशनल इकाई को भी उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए पुरस्कृत किया गया।

117 इकाइयां कार्यरत

रीको द्वारा सीतापुरा, जयपुर में 2 मल्टीसेक्टर सेज विकसित किए गए हैं, जिसमें करीब 117 इकाइयां कार्यरत हैं, जिनके द्वारा लगभग 2908 करोड़ रुपए का वार्षिक निर्यात कर राज्य के निर्यात में विषेष योगदान दिया जा रहा है। रीको सीतापुरा सेज में कार्यरत इकाइयों में करीब 11000 लोग कार्य कर रहे हैं। इन मल्टीसेक्टर सेज में रत्न एवं आभूषण से संबधित इकाइयां कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें : बिजली कोई खेल नहीं : भारी बारिश में ईवी को चार्ज करने करंट का खतरा नहीं, फिर भी यह रखनी होगी सावधानी