
मैच का आखिरी ओवर इरफान पठान कर रहे थे। जीत के लिए वेस्टइंडीज को 3 गेंदों पर 15 रन चाहिए थे। स्टैंड में बैठे वेस्टइंडीज के कप्तान नाखुश दिख रहे थे। स्ट्राइक पर टीनो बेस्ट थे। इरफान की गेंद पर बेस्ट ने शॉट खेलते हुए गेंद को हवा में घुमा दिया।

पीछे खड़े विकेट कीपर नमन ओझा ने इनका कैच लपक लिया। वेस्टइंडजी के कप्तान लारा की नाराजगी कैमरे में भी कैद हुई। इसके बाद बेन स्ट्राइक पर आए। बची दो गेंदों में ये भी कुछ न कर सके और जीत इंडिया लेजेंड्स खेमे में आ गई।

भारत ने इस मैच को जीतकर अब अपनी जगह फाइनल में बना ली है। इस मैच में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 218 रनों का स्कोर खडा किया। इसमें युवराज के बैक टू बैक लगे 3 सिक्सर ने मैच के रोमांच को बढ़ा दिया।
यूसुफ पठान ने भी बेहतरीन बैटिंग की 3 छक्के और दो चौके लगाकर 37 रन स्कोर किए। इसके बाद 219 रनों के टारगेट का पीछा करने वेस्टइंडीज की टीम मैदान में आई। मगर 20 ओवर में इस टीम के खिलाड़ी 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना पाए।
यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच आज, भारत को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी