छोटी उम्र में बड़ा कारनामा कर विपुल बना RSCIT का बड़ा सितारा

जयपुर। आरकेसीएल द्वारा 21 फरवरी 2021 को आयोजित RSCIT परीक्षा में जयपुर जिले के प्रताप नगर क्षेत्र में संचालित ‘ नमन कंप्यूटर एजुकेशन पॉइंट ‘ ने असंभव को संभव कर दिखाया हैं। दरअसल, संस्थान के नियमित छात्र ‘ विपुल लांबा ‘ पुत्र विनीत कुमार ने महज 10 साल की उम्र में 88 प्रतिशत मार्क्स के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर बड़ी सफलता हासिल की हैं। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले विपुल की इस सफलता पर ना सिर्फ संस्थान के अध्यापक बल्कि अभिभावक भी काफी प्रसन्न हैं। 

विपुल लांबा की यह सफलता इसलिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं क्योंकि उसने लॉकडाउन के दौरान ‘ऑनलाइन क्लासेज’ के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसी के साथ लोगों का यह मिथ्य भी टूटता हैं कि ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर सीखना असंभव हैं। विपुल ने अपनी सफलता का श्रेय लॉकडाउन के दौरान संस्था की तरफ से KBC की तर्ज पर चलाई गई क्विज प्रतियोगिता को दिया। साथ ही समय-समय पर मिले अध्यापकों और अभिभावकों के प्रोत्साहन का भी जिक्र किया।

छात्र को जयपुर ग्रेटर नगर निगम वार्ड 118 की पार्षद श्रीमती ममता शर्मा और बीजेपी प्रताप नगर मंडल उपाध्यक्ष समाजसेवी श्रीमान गिर्राज जी बागड़ा ने विपुल को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ममता शर्मा ने बताया कि वार्ड संख्या 118 के इस बालक ने उपलब्धि हासिल कर हम सभी को गौरवान्वित किया है । ममता शर्मा ने नमन कंप्यूटर एजुकेशन पॉइंट  की प्रशिक्षण प्रणाली की प्रशंसा की और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

संस्थान संचालिका श्रीमती वीणा दाधीच ने छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका ध्यान कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ हर विधार्थी के पूर्ण विकास पर रहा हैं। दाधीच ने बताया कि यह पहली बार नहीं हैं जब उनके संस्थान को इस तरह से गौरवांतित होने का अवसर मिला हैं, इससे पहले भी कई बार उनके छात्रों ने इस तरह की सफलताएं अर्जित की हैं ।