जयपुर। टू व्हीलर निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत डीलर जयपुर होंडा मालवीय नगर ने पहली बीएस6 मोटरसाइकिल एसपी25 को लॉन्च किया। इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिंस कुमावत ने पहली डिलीवरी जयपुर के प्रवीण गुप्ता को दी।
एसपी125, बीएस6 की एक्स शोरूम कीमत 72476 से लेकर 76676 के बीच है इसमें 16 प्रतिशत से ज्यादा माइलेज के साथ ईएसपी टेक्नोलॉजी, पीजीएम-एफआई इंजेक्शन सिस्टम, फुल डिजिटल मीटर, एसीजी स्टार्टर मोटर, जैसे आकर्षक फीचर है।