
मुंबई। सफर, खर्च एवं इनवॉईस मैनेजमेंट समाधानों के लिए दुनिया का अग्रणी ब्रांड है सैप कॉन्कर. एचडीएफसी बैंक और दुनिया की अग्रणी पेमेंट टेक्नॉलॉजी कंपनी, मास्टरकार्ड ने सामरिक साझेदारी की घोषणा की.
जिसके तहत भारतीय कॉर्पोरेट कंपनी के खर्चों का भुगतान कर उनका प्रबंधन कर सकेंगे. इसके लिए एचडीएफसी बैंक व्यवसायिक मुसाफिरों को एक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड देगा. जो बिजऩेस ट्रिप्स के दौरान भुगतान एवं खर्च के प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगा.
कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड द्वारा बिजऩेस संबंधी समस्त खर्चों का सैप कॉन्कर प्रस्तुतियों में सुगम इंटीग्रेशन हो सकेगा. कर्मचारियों का अनुभव बढ़ेगा, विजि़बिलिटी बढ़ेगी. पैसे की बचत होगी तथा कॉर्पोरेट एफिशियंसी में सुधार होगा। यह कार्ड मास्टरकार्ड द्वारा सपोर्टेड है.
हम कॉर्पोरेट्स एवं व्यवसायिक मुसाफिरों के लिए मजबूत प्रपोजि़शन प्रस्तुत कर रहे हैं : एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड, पेमेंट्स बिजऩेस एवं मार्केटिंग, पराग राव ने कहा, ‘‘भारत सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला देश है. हमारा प्रयास है कि हम हर भारतीय की जरूरत के अनुरूप कार्ड डिज़ाईन करें. आज हमें सैप कॉन्कर सॉल्यूशंस के साथ साझेदारी करने की खुशी है . जिसके तहत हम कॉर्पोरेट्स एवं व्यवसायिक मुसाफिरों के लिए मजबूत प्रपोजि़शन प्रस्तुत कर रहे हैं.
इस कार्ड द्वारा कॉर्पोरेट्स कॉन्कर खर्च के लिए मैनेजमेंट समाधानों के साथ इंटीग्रेट होने वाले कैशलेस पेमेंट्स का उपयोग कर सकेंगे.
कॉर्पोरेट्स को ज्यादा जानकारी एवं नियंत्रण मिलेगा तथा इस समाधान द्वारा वो नियम एवं टैक्स अनुपालन कर सकेंगे. सैप कॉन्कर सॉल्यूशंस के साथ हमारा उद्देश्य भारतीय कॉर्पोरेट्स द्वारा व्यवसायिक यात्रा करने के अनुभव को परिवर्तित करना है.’’
बिजऩेस में सफलता का मतलब लागत कम करते हुए ज्यादा प्रोडक्टिव बनने के रास्ते तलाशना
मनकिरन चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर, भारतीय उपमहाद्वीप, सैप कॉन्कर ने कहा, ‘‘आज बिजऩेस में सफलता का मतलब है. लागत कम करते हुए ज्यादा प्रोडक्टिव बनने के रास्ते तलाशना. यद्यपि जैसे जैसे खर्च करना आसान होता है. वैसे वैसे नियंत्रण लाना एवं कर्मचारियों के अनुभव में सुधार करना मुश्किल होता जाता है. यात्रा, खर्च एवं इनवॉईस मैनेजमेंट को ऑटोमेट व इंटीग्रेट करके हम अपने ग्राहकों को एक समझदार खर्च प्रबंधन प्लेटफॉर्म के निर्माण में मदद कर रहे हैं. इससे वो खर्च के बहुमूल्य डेटा का खुलासा कर सकेंगे, प्रक्रियाओं को सरल बना सकेंगे तथा स्मार्ट निर्णय ले सकेंगे.
हमारे संयुक्त समाधान का उपयोग कर, संस्थान अपने व्यवसाय की अद्वितीय जानकारी के आधार पर सामरिक निर्णय ले सकेंगे. अपने बजट का कॉन्सोलिडेटेड व्यू पा सकेंगे. वो कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले खर्च को नियंत्रित कर सकेंगे. प्रोसेसिंग को तीव्र करने के लिए पेमेंट ऑटोमेट कर सकेंगे तथा अनुपालन एवं डेटा की एक्युरेसी सुनिश्चित कर सकेंगे.’’
नए कॉर्पोरेट कार्ड समाधानों द्वारा यात्रियों की सुविधा
पोरुष सिंह, डिवीजऩ प्रेसिडेंट, साउथ एशिया मास्टरकार्ड ने कहा, ‘‘नए कॉर्पोरेट कार्ड समाधानों द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं जालसाजी से सुरक्षा के लिए बेहतर फीचर्स उपलब्ध होंगे. इनमें इनबिल्ट प्रोप्रायटरी टूल्स शामिल हैं. जो खर्च में ज्यादा बचत के लिए गहरा विश्लेषण संभव बनाने के लिए एक्युरेट फाईनेंशियल रिपोर्टिंग कैप्चर व कॉन्सोलिडेट करने में मदद करेंगे.’’
एचडीएफसी बैंक से जुड़ी और खबरें…..