
सावन के पावन माह में हर भक्त अपने-अपने ढंग से भगवान भोलेनाथ को मनाने करने का प्रयास कर रहा है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस माह आपको कौन सा प्रसाद चढ़ाकर शिवजी को प्रसन्न करना चाहिए। अगर आप अपनी राशि के अनुसार भोग-प्रसाद चढ़ाएंगे तो भोलेनाथ उसे तुरंत स्वीकार करेंगे।
सूजी का हलवा

सावन में महादेव को खुश करने के लिए आप सूजी का हलवा भोग में लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए चीनी, दूध, घी और ड्राई फ्रूट्स का उपयोग करें। सबसे पहले कढ़ाई गर्म करें, इसमें घी डालें और सूजी भून लें। अब चीनी मिक्स करें और दूध डालें। जब सूखने लगे, तो ड्राई फ्रूट्स ऊपर से मिलाएं।
साबूदाने की खीर

भगवान शिव को आप साबूदाने की खीर भी अर्पित कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए साबूदान को करीब 15 मिनट के लिए पानी में भिगोएं। अब एक पैन में दूध गर्म करें और इसमें भिगे हुए साबूदाने को मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह पकाएं। इसमें चीनी मिक्स करें। चाहें तो इलायची भी डाल सकते हैं।
आलू का हलवा
महादेव को भोग लगाने के लिए आप आलू का हलवा तैयार कर सकते हैं या घी में आलू फ्राई भी कर सकते हैं।
कुट्टू की पूरी
महादेव को भोग लगाने के लिए आप कुट्टू की पूरी या पराठा बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक बाउल में आटा लें, इसमें 1 टी स्पून सेंधा नमक मिक्स करें। इसमें पानी मिलाकर गूंथ लें। इससे लोइयां बना लें और इसे घी में फ्राई कर लें।
यह भी पढ़ें : अब घर पर ही बनाएं कार को स्के्रच फ्री, ये ट्रिक्स देंगी काम