आत्मनिर्भर प्राण वायु : बाड़ी में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू

जिला कलक्टर व विधायक ने बटन दबाकर किया उद्घाटन

धौलपुर। बाड़ी सामान्य हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर मंगलवार को राहत भरी खबर आई। ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट का जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे रोजाना 65-70 सिलेंडर ऑक्सीजन मिलने लगेगी जिसमें 70 प्रतिशत प्युरिटी ऑक्सीजन शुलाभता से उपलब्ध हो सकेगी।

जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस प्लांट के जरिए वातावरण से ऑक्सीजन जनरेट कर आक्सीजन की एमसीएच विंग में प्रत्यक्ष सप्लाई की जा सकेगी। सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन 65-70 सिलेंडर क्षमता तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।

इसे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार पीएसए प्लांट मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन गेल इंडिया लिमिटेड के जरिए स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए ऑक्सीजन का अपव्यय रोकने पर भी विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने इसका रिकॉर्ड संधारण करने के लिए भी कहा। सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर हौंसला बढ़ाया साथ ही एनजीओ के प्रतिनिधियों एवं रक्तदाताओं का सम्मान किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोनाकाल में बाड़ी की जनता ने सहयोग किया वह एक मिशाल है। उन्होंने बाड़ी विधायक और एसडीएम व चिकित्सा प्रशासन के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि बाड़ी में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, सोनोग्राफी मशीन एवं एक्सरे मशीन सहित कई अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों के समय पर मिलने से एवं बैड क्षमता 50 से बढ़ाकर 200 कर दी गई जिससे काफी राहत मिली। जिले में ओपीडी विस्तार, डोर टू डोर मॉडल अपनाकर कॉम्प्रीहेंशिव स्ट्रैटजी के तहत पूर्व नियोजित योजना के अनुसार कोरोनाकाल में जिले की जनता को महफूज रखा जा सका।

जिले में कोरोना की रिकवरी रेट एवं डेथ रेट सामान्य रही। बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से जिला कलक्टर ने हमारी कोरोनाकाल में मदद की उससे जनता को काफी राहत मिली। बच्चों का अस्पताल बनाने और बैड क्षमता बढ़ाने के बारे में बात कही। उन्होंने कहा कि जो चिकित्साकर्मी लापरवाही बरतते है उन्हें किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शुरू होने से क्षेत्रा की जनता को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर एसडीएम बाड़ी राधेश्याम मीणा, सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, दिल्ली से विजिट पर आये हुए ज्ञानेंद्र केसरी, प्रधान बाड़ी अजय सिंह परमार, पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल, बीसीएमओ डॉ. गब्बर सिंह मीणा, सहित अन्य अधिकारीगण व सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-रेसा के बिश्नोई सभा अध्यक्ष एवं चौधरी जिला अध्यक्ष