
जयपुर। एक्सपोर्ट फाइनेंस इन एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बिजऩेस के विषय पर सेमिनार यस बैंक और एफआईईओ के सहयोग से जयपुर के होटल पार्क प्राइम में आयोजित किया गया। सेमिनार में एक्सपोर्ट फाइनेंस, आरबीआई गाइडलाइन्स, प्री एवं पोस्ट शिपमेंट फाइनेंस, एमएसएमई डेवलपमेंट, गोल्ड मेटल लोन, सोलर लोन पर बैंक के प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गयी। विशेष अतिथि नीलेश अग्रवाल, जगदीश सोमानी एवं अरुण अग्रवाल उपस्थित थे ।
एक्सपोर्ट फाइनेंस इन एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बिजऩेस सेमिनार में यस बैंक की तरफ से नितीन बस्सी (सीनियर वाइस प्रेसीडेंट), एफआईईआ की तरफ़ से भूपेन्द्र सिंह, एवं शहर के नामी एक्सपोर्ट व्यापारी शामिल हुए एवं यस बैंक के एमएसएमई सेक्टर में योगदान की सराहना की।
यह भी पढ़े : गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग हुई तेज