सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ, सेंसेक्स 318 और निफ्टी 82 अंक चढ़कर बंद हुआ

49

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मजबूती के साथ खुले और कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने 54,874.10 और निफ्टी ने 16,375.50 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और अंत में सेंसेक्स 318 अंक चढ़कर 54,843.98 पर और निफ्टी 82 अंक चढ़कर 16,364.40 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 शेयर तेजी के साथ और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए। जिसमें पावर ग्रिड के शेयर 6 प्रतिशत की तेजी और टेक महिंद्रा के शेयर 4.66 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

बाजार को आईटी, रियल्ट और पीएसयू बैंक के शेयर का दमदार सपोर्ट मिला। आईटी इंडेक्स 1.82 प्रतिशत चढ़कर 32,245 और रियल्टी इंडेक्स 1.21 प्रतिशत चढ़कर 398 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें-share market: सपाट रहा सेंसेक्स, 16 हज़ार से ऊपर से स्तर बंद हुआ निफ़्टी