
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक शाहरुख-सलमान की करण-अर्जुन फिल्म को लेकर अब 25 साल बाद फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने बड़े खुलासे किए हैं।
शाहरुख-सलमान की करण-अर्जुन को लेकर राकेश रोशन का खुलासा
फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर सबसे बड़ा खुलासा करते हुए राकेश रोशन ने करते हुए बताया है कि फिल्म की पहली पसंद सलमान-शाहरुख नहीं बल्कि सनी और उनके बॉबी थे लेकिन, फिल्म ने हर नया मोड़ लिया और अंत में यह फिल्म आपके सामने इस रूप में आई।
शाहरुख की दरियादिली पर जानिए क्या कहा BMC ने
आइये जानते हैं फिल्म को लेकर हुए खुलासे। जब करण-अर्जुन का ऑफर सनी के पास आया तो सनी तैयार हो गए लेकिन, जब बॉबी की बात आई तो उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया था क्योंकि, बॉबी की डेब्यू फिल्म बरसात रिलीज के करीब थी ऐसे में सनी नहीं चाहते थे कि सनी के डेब्यू को लेकर रिस्क उठाया जाए।
इसके अलावा शाहरुख के अपोजिट काजोल की जगह पहले जूही ओर सलमान के अपोजिट ममता की जगह नगमा को लिया जाना था लेकिन, ऐसा भी नहीं हो सका। अजय देवगन को भी फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन, शाहरुख के चलते उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था।