जेपी नायक कॉलोनी में आयोजित भव्य समारोह में हुआ शर्मा का स्वागत

झुंझुनूं। मोड़ा पहाड़ रोड स्थित जेपी नायक कॉलोनी में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा का मोहल्ले वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक जगदीश प्रसाद नायक व सुरेश नायक ने बताया कि कॉलोनी में चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव पांडाल में आयोजित सम्मान समारोह में मोहल्ले वासियों द्वारा कोरोना महामारी लोक डाउन के समय भाजपा नेता कमल कांत शर्मा द्वारा झुंझुनू शहर के कच्ची बस्तियों व जरूरतमंद लोगों की भोजन पैकेट , रसद की सूखी सामग्री, दवा, मास्क ,सैनिटाइजर व अन्य अति आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति कर मदद की गई को लेकर स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जेवरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर महामंत्री दिलीप सैनी, रवि लांबा , नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, महेंद्र सोनी , नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला , एससी मोर्चा जिला महामंत्री विजय चावला, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शंभू नेहरा व युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनीष सैनी थे।

अपने उद्बोधन में कमल कांत शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार व नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड आमजन की परेशानियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। जेपी नायक बस्ती में सड़क , नाली व मूलभूत समस्याओं का भारी आभाव है परंतु प्रशासन इस ओर आंख मूंदे बैठा हैं। शर्मा ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत इस बस्ती के लोगों को पट्टा बनवाने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, जो कि इन गरीब बस्ती वासियों के लिए बहुत ही मुश्किल काम है, लेकिन प्रशासन को इनकी परेशानी में तरस तक नहीं आता।

शर्मा ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया व कहा कि जेपी नायक कॉलोनी वासियों ने मुझे जिस प्रकार से सम्मान दिया है मैं सदैव उनकी परेशानियों में मदद के लिए खड़ा रहूंगा। भाजपा एससी मोर्चा में जिला मंत्री बने मुकेश नायक का भी नव नियुक्ति पर जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा व एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर विनोद नायक, मोती नायक , ताराचंद, मुंशी, लालचंद , ओम प्रकाश , गुरुदयाल नायक सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-वार्ड 39 में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप