कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर

शशि थरूर
शशि थरूर

प्रतिनिधि से मंगवाया नामांकन पत्र

नई दिल्ली। कांगे्रस नेता शशि थरूर ने पार्टी के अध्यक्ष पद पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर दी है। इसके लिए उन्होंने शनिवार को केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण से नामांकन पत्र मंगवा लिया है। इससे उनके चुनाव लडऩे की स्थिति अब बिल्कुल साफ हो गई है। एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि थरूर ने उम्मीदवारी के लिए भेजे गए एक अनुरोध पत्र में नामांकन पत्र के पांच सेट का अनुरोध किया है।

जयराम रमेश ने दी कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर टिप्पणी करने से बचने की सलाह

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों को चुनाव लडऩे वाले किसी भी सहयोगी पर टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा था। वहीं सिंघवी ने ट्वीट किया कि जयराम रमेश से पूरी तरह सहमत हूं। साथी नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले अपने पार्टी सहयोगियों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें निष्पक्ष विचार वाले लोकतांत्रिक मुक्त भाषण मूल्यों को बनाए रखना चाहिए, जिसका पार्टी ने हमेशा समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें : पायलट का प्लेन नहीं उडऩे देंगे गहलोत!