हर वर्ग के गरीबों के मसीहा सर छोटूराम-मेहना

बहुसंख्यक समाज के तत्वाधान में मिनी ऑडिटोरियम जोधपुर में दीनबन्धु सर छोटूराम चौधरी की 140 वीं जयंती मनाई गई । दलपत बौद्ध ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना ने कहा कि आज के युग मे सर छोटूराम के बताएं मार्ग पर चलने की महत्ती आवश्यकता है।

यूनिनिष्ट मिशन के प्रमुख मनोज सिंघ दुहन ने कहा कि तमाम गरीब तबके में मसीहा के रूप छोटूराम को दीनबन्धु की उपाधि दी गईं। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरमेन अतीक मोहम्मद ने सर छोटूराम द्वारा किये गए किसानों के हितों के कार्यो पर प्रकाश डाला ।

शिवनारायण इनानिया, डूंगरसिंह नामा,चेतनप्रकाश नवल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम में बहुजन समाज के कालूराम भील,सतीश कुलदीप,अमीना बानो,रेखा मेवाड़ा,वीरेंद्र केलावा, रामनिवास मानव,रामनिवास सेंगवा,यूसुफ बेलिम,ओमप्रकाश मेघवाल,सुरेश जोड़,मंगलाराम उदेनिया,बलदेव चौधरी सहित सेकड़ो बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें-जिला संयोजक जोधपुर (शहर) 75वीं आजादी की वर्षगांठ महोत्सव समिति