एनआईए के शल्य तंत्र विभाग में हुआ छह दिवसीय सीएमई आयोजन

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), मानद विश्वविद्यालय के शल्य तंत्र विभाग द्वारा आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं समन्वयक राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के तत्वाधान में 6 दिवसीय सीएमई का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से 30 आयुर्वेदिक शिक्षक चिकित्सकों ने भाग लिया।

सीएमई का शुभारंभ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के उपकुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा द्वारा किया गया तथा इस दौरान संस्थान के प्रो वाइस चांसलर प्रो. मीता कोटेचा, रजिस्ट्रार प्रो. ए रामामूर्ति, प्रो.मनोरंजन साहू, प्रो. एस.के.शर्मा एवं विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

शल्य तंत्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पी.हेमंत कुमार ने बताया कि सीएमई में शल्य तंत्र विषय पर 12 आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा 24 अतिथि व्याख्यान दिए गए जिसमें शल्य क्रिया से संबंधित रोग जैसे वृक्क अश्मरी, पित्ताशय अश्मरी, गुदा रोग, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं टीचिंग मेथाडोलॉजी आदि संबंधित विषयों पर सैद्धांतिक, प्रायोगिक एवं चिकित्सा की दृष्टि से गहन मंथन किया गया।

इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार, डॉ सुमन शर्मा डॉ नरिंदर सिंह, डॉ बी.स्वप्ना, डॉ.मनोरमा सिंह, डॉ लोकेंद्र पहाड़िया, डॉ राहुल शर्मा एवं कई पीजी, पीएचडी स्कॉलर भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-अखंड ज्वाला विष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा से शुभारंभ