
बारां। मध्यप्रदेश के श्योपुर में इस वर्ष बरसात के समय आई भीषण बाढ के कारण आमजन के खाने-पीने के सामान बह गए है तथा रहने के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके है। श्योपुर में बाढ़ विभिषिका के पीडितों को राहत पहुंचाने के लिए समाज सेविका उर्मिला जैन भाया, उमा नामा द्वारा कंबलों से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर बारां से श्योपुर के लिए रवाना किया।
बालाजी एसोसिएटस के अध्यक्ष पुरूषोत्तम नामा ने बताया कि श्योपुर में बाढ़ पीडि़तों के पास खाने-पीने तथा ओढने-बिछाने तक के लिए सामग्री नही बची है। श्योपुर के बाढ़ पीडि़तों को दानदाताओं, समाजसेवियों द्वारा लगातार मदद मुहैया करवायी जा रही है। आज बालाजी एसोसिएटस द्वारा श्योपुर पीडितों के लिए कंबल वितरण हेतु वाहन से भिजवाए गए जिसे समाज सेविका उर्मिला जैन भाया एवं उमा नामा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाया का पुष्पगुच्छ भेंटकर एसोसिएटस पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भाया ने कहा कि मानव सेवा सबसे बडा धर्म है तथा श्योपुर में आई प्राकृतिक आपदा के पीडितों को दानदाताओं, समाजसेवियों द्वारा जो राहत पहुंचाई जा रही है वह अनुकरणीय एवं सराहनीय है। भाया ने कहा कि मुसीबत कह कर नही आती तथा यह कहीं पर एवं कभी भी आ सकती है। इसलिए जरूरतमंदों की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होने बालाजी एसोसिएटस द्वारा श्योपुर पीडितों के लिए कंबल उपलब्ध करवाए जाने के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें- जहर भी अमृत बन सकता है भक्त की भक्ति मे दम होने पर : प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज