राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, अंडर-17 में मेजबान उदयपुर ने जैसलमेर को 15-0 से हराया

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिंक स्मेल्टर की मेजबानी में बॉयज अंडर-17 औैर 19 की 65वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को देबारी खेल मैदान पर मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी के आतिथ्य में हुआ।

प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान उदयपुर की टीम ने अंडर-17 में दमदार शुरुआत करते हुए जैसलमेर को 15-0 से शिकस्त दी। उदयपुर की इस जीत में आशीष ने अपनी टीम के लिए 7 गोल किए। आयोजन कमेटी के दुर्गासिंह देवड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के दोनों ही वर्ग में 33-33 टीमें भाग लेने पहुंची।

इससे पहले शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता हिंदुस्तान जिंक की इकाई के प्रमुख लीलाधर पाटीदार ने की। समारोह में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए खिलाडिय़ों ने उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट किया औैर खेल भावना से खेलने की शपथ ली।

ये रहे परिणाम

प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मुकाबलों में अंडर-17 में सवाई माधोपुर ने टोंक को 1-0 से हराया, श्रीगंगानगर ने हनुमानगढ़ को 1-0, सीकर ने सार्दुल स्पोट्स को 2-0, जनजाति छात्रावास ने भरतपुर को 9 -0 से, राजसमंद ने करौली को 30-0, बांसवाड़ा ने डूंगरपुर को 5-0, बाड़मेर ने बूंदी को 2-0 से हराया। वहीं अंडर-19 में सत्र पर्यंत नोहर ने चूरू को 6-0 से, डूंगरपुर ने बारां को 3-1 से, सीकर ने राजसमंद को 3-0, अजमेर ने जनजाति छात्रावास उदयपुर को 4-0 से हराया।

यह भी पढ़ें-मृत्यु सबके लिए अनिवार्य है, कोई भी इससे नहीं बच सकता : महाश्रमण