गर्मी का कहर : 46.9 डिग्री तापमान के साथ गंगानगर सबसे गर्म, चूरू में 46.6 डिग्री

heat wave
heat wave

जयपुर । राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। नौपता के चौथे दिन गुरुवार को चूरू को पछाडक़र गंगानगर 46.9 डिग्री तापमान के साथ पहले स्थान पर आ गया। चूरू में तापमान करीब तीन डिग्री की गिरावट के साथ 46.6 डिग्री रहा। चूरू के तापमान में गिरावट के साथ गुरुवार को प्रदेश में दूसरे नंबर पर लुढक़ गया, जबकि सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का दर्ज किया गया।

गर्मी के तेवर राजस्थान में तीखे बने हुए हैं। नौपता के चौथे दिन गुरुवार को चूरू को पछाडक़र गंगानगर 46.9 डिग्री तापमान के साथ पहले स्थान पर आ गया। चूरू में तापमान करीब तीन डिग्री की गिरावट के साथ 46.6 डिग्री रहा।

श्रीगंगानगर में 46.9, अजमेर में 41.1, जयपुर में 44.1, कोटा में 45.0, बाड़मेर में 44.3, जैसलमेर में 45.4, जोधपुर में 42.3, बीकानेर में 45.2 डिग्री सैल्सियस रहा। वहीं कोटा में लगातार चौथे दिन प्रदेश की सबसे गर्म रात रही। वहीं धौलपुर और भरतपुर सहित कुछ स्थानों पर दोपहर बाद मौसम पलटा। वहीं भरतपुर में बूंदाबांदी हुई।

यह भी पढ़ें-गर्मी से झुलस रहा प्रदेश, चूरू में तापमान 50 डिग्री पर पहुंचा

कुछ स्थानों पर रात के पारे में गिरावट आई है। कोटा में तापमान में न के बराबर कमी आई। यहां तापमान 33.9 से घटकर बीती रात 33.7 डिगी पर रहा। जयपुर में बीती रात पारा करीब डेढ़ डिग्री की गिरावट के साथ 32.0 डिग्री पर आ गया। माउंटआबू में तापमान 20.0 डिग्री से बढक़र 20.2 डिग्री पर आ गया। बीती रात अजमेर, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, बूंदी, फलौदी, बीकानेर, चूरू और गंगानगर का तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा।