सोनाली फोगाट की मौत पर बढ़ा सस्पेंस

158
सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

पीए पर अटकी जांच की सुई

मौत की खबर सुनाकर नहीं उठाया था फोन

हिसार। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर परिजनोंं ने एक नई बात पुलिस को बताई है। उन्होंने बताया कि उनका शक किसी और पर नहीं बल्कि फोगाट के पीए पर ही है। इसलिए पुलिस एफआईआर दर्ज करे। परिजनों ने एफआईआर दर्ज नहीं होने तक शव लेने से साफ मना कर दिया है। उनका कहना है कि गोवा से फोगाट के पीए ने फोन कर उसकी मौत की खबर दी थी, इसके बाद हमने पीए को 50 से अधिक फोन किए, लेकिन उसने एक भी फोन नहीं उठाया।

इधर, फोगाट के भतीजे ने आरोप लगाया है कि उसकी बुआ के चेहरे पर सूजन आ रही है, इसलिए उनकी मौत नेचुरल नहीं हो सकती। उनके भाई ने गोवा पुलिस पर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो में उनके भाई ने कहा कि गोवा पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गया है। हमने शिकायत की है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनाली के पीए सुधीर को हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

पोस्टमार्टम पर पेंच फंसा

सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

फिलहाल सोनाली फोगाट का शव गोवा में है। शव के पोस्टमार्टम पर भी पेंच फंसा है। उनके परिजनों का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इससे पहले उनकी बहन रीमन ने कहा कि पीए सुधीर सांगवान की जांच होनी चाहिए। हमने उसे 50 बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हमारे किसी फोन का जवाब नहीं दिया। सोनाली फोगाट की हादसे में मौत हो गई है यह कहकर फोन काट दिया। वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और स्ट्रेच माक्र्स थे।

सीबीआई से जांच कराने की मांग

सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। सोनाली की छोटी बहन, बड़ी बहन और सास ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार कर दिया। सोनाली फोगाट की सास गौतमी देवी ने कहा कि हमें शक है कि उसकी हत्या की गई है। वह राजनीति में थी। इस कारण उसके काफी विरोधी हो गए थे। वह बाहर गई थी। वहां क्या हुआ हम कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कभी किसी तरह की बीमारी का जिक्र नहीं किया। घर से गई तो पूरी तरह स्वस्थ थी। सोमवार को फोन आया तो भी ऐसा कुछ जिक्र नहीं किया।

फोगाट ने फोन पर कहा था-मुझे बहुत डर लग रहा है

सोनाली की छोटी बहन रुकेश ने कहा कि सोमवार को मेरी फोन पर बात हुई आई थी। उसने कहा कि व्हाट्सएप कॉल कर, मैं कुछ बात करना चाहती हूं। तब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मुझे डर लग रहा है। मुझे बहुत टेंशन है। मेरे साथ यहां बहुत गलत हो रहा है। मैंने पूछा तो बोली घर आकर बताऊंगी। मेरी भी तबीयत खराब थी इस कारण अधिक कुछ नहीं पूछा। रात 9 से 10 के बीच तीन बार मुझसे बात हुई थी। हम नहीं मान सकते कि उसे हार्ट अटैक आया है। मुझे साजिश रचे जाने का शक है। सीबीआई जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : आमिर को भारी पड़ा ‘बायकॉट’