जरूरतमंद को स्वेटर वितरण

झुंझुनू । लायंस क्लब झुंझुनू गौरव के तत्वाधान में लॉयन मनीराम वर्मा एवं शीशराम वर्मा के आर्थिक सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , चनाना में 125 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया ।

विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक , दानदाता शीशराम वर्मा 33 वर्षों की सेवा काल के बाद 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनके सौजन्य से स्वेटर वितरण किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या कृष्णा मील , मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष लायन विनोद पूनिया , क्लब प्रशासक लायन पूरण सिंह सैनी, सचिव लायन मनीराम वर्मा , सहकोषाध्यक्ष लायन पी.एल जांगिड़ पूर्व अध्यक्ष मिश्राराम झाझडिया , निदेशक लायन नेकीराम धूपिया, लायन संजय पारीक सेवा कार्य में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने शहीद परिवार को भेजा सवेंदना पत्र

Advertisement