मीटू के आरोप झेल रहे अनुराग कश्यप पर बोली तापसी, अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं उनसे सारे संबंध तोड़ लूंगी

मीटू के आरोप झेल रहे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को तापसी पन्नू का समर्थन मिला था। पायल घोष ने पिछले दिनों अनुराग पर जब यौन शोषणके आरोप लगाए तो तापसी ने अनुराग के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें कहा था, क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं।

नई फिल्म के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाएगा है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं। अब तापसी ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा है, अगर अनुराग पर लगे आरोप सही साबित होते हैं तो उनसे सारे संबंध तोडऩे वाली वह पहली शख्स होंगी।

तापसी ने आगे कहा, अनुराग महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं, वह किसी के खिलाफ गलत नहीं बोलते फिर भले ही वह इंसान पब्लिकली अनुराग के खिलाफ गलत बातें बोले। उनकी फिल्मों के सेट उन चंद फिल्मों के सेट में शामिल हैं जहां कू्र में मर्दों की बराबरी में ही महिलाएं शामिल होती हैं, और उनके बारे में केवल अच्छा ही बोलती हैं। अगर किसी का हरेसमेंट हुआ है तो जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए।

पहली पत्नी ने भी किया था सपोर्ट

तापसी के अलावा अनुराग की पहली पत्नी रह चुकीं आरती बजाज ने भी उनका समर्थन किया था, आरती ने सोशल मीडिया पर लिखा था, पहली पत्नी हूं, अनुराग तुम रॉकस्टार हो। औरतों को सशक्त बनाते रहो जैसा हमेशा किया है। और उन सभी के लिए सेफ जगह भी बनाते रहो। मैं पहली बार इसे हमारी बेटी के लिहाज से देख रही हूं। लगता है ईमानदारी पूरी तरह खत्म हो गई है। अब कोई सच्चाई नहीं बची और दुनिया हारे हुए लोगों से भरी है, दिमाग नहीं बचे हैं, और लोग आवाज उठाने वाले के खून के प्यासे हैं।

कल्कि ने भी की थी तारीफ

कल्कि ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, प्रिय अनुराग, इस सोशल मीडिया सर्कस को अपने तक मत पहुंचने दो। आपने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है। आपने अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी उनकी ईमानदारी का बचाव किया है। मैं इसकी गवाह रही हूं। अपने निजी और पेशेवर जीवन दोनों में आपने हमेशा मुझे अपने बराबर माना है, यहां तक कि तलाक के बाद भी आप मेरे लिए खड़े रहे हैं और आपने तब भी आपने मेरा समर्थन किया, जब काम के माहौल में मैं असुरक्षित महसूस कर रही थी और तब तो हमारी शादी भी नहीं हुई थी।