
ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स अब जल्द ही नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में इसकी शुरआत करेगी। इस एसयूवी को ब्लैकबर्ड कोड नाम दिया गया है।
इस कार के जरिये ग्राहकों का कम बजट में कार खरीदने का सपना साकार होगा। शानदार फीचर्स से लैस यह कार एसयूवी सेगमेंट के लोकप्रिय मॉडल से मुकाबला करने में सक्षम होगी। हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
एसयूवी की भारतीय बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, रेनॉल्ट डस्टर से मुकाबला होगा। टाटा की इस एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।