तेरापंथ संघ ने किए महाश्रमण के दर्शन, कां करोली आने का निवेदन किया

राजसमंद। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कांकरोली के 270 श्रावक-श्राविकाओं ने रैली निकाल आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आचार्य को कांकरोली पधारने का निवेदन किया। गुरुदेव आचार्य के समक्ष समाज की तरफ से विनोद बड़ाला ने धवल सेना के साथ मेवाड़ पधारें तब हम कांकरोली वासियों को कोई बड़ा करने की मांग की गई।

कांकरोली के मुनि दर्शनकुमार ने भी कांकरोली समाज की ओर से पैरवी की और मुनि प्रसन्न कुमार ने भी कांकरोली समाज के लिए गत वर्ष चातुर्मास किया था तो व भी सफल रहा था और कांकरोली वालों ने अच्छी सेवा की उसके लिए भी सराहना की थी।

आचार्य महाश्रमण ने कहा कि कांकरोली समाज साधु साध्वियों की सेवा में सदा तत्पर रहता हैं और आपके यहां से आपकी बड़े कार्यक्रम की मांग है व ठीक है लेकिन मेवाड़ जब भी आना होगा उसके लिए आप निरन्तर संपर्क करते रहे और साधु साध्वियों की सेवा करते रहें और धर्म आराधना और शनिवार की सामयिक अवश्य करें।

आचार्य ने शुभ आशीष देते हुए वृहद मंगलपाठ सुनाया। साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा के भी दर्शनकर आशीर्वचन प्राप्त किया। कांकरोली समाज अध्यक्ष प्रकाश सोनी और सभा मंत्री हिम्मत कोठारी ने पत्र प्रेषित किया था उसका वाचन भी प्रकाश सोनी ने किया।

यह भी पढ़ें-नई पीढ़ी की सोच और कार्य करने के तरीकों का सम्मान करने की आवश्यकता : परीक्षित