किसान आंदोलन: सख्त हुए सरकार के तेवर, कहा- इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच 11वें दौर की बैठक बेनतीजा रही। बताया जा रहा है कि इस बार सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सरकार को दो टूक कहा है कि अब इससे ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इनसे बेहतर हम कुछ नहीं दे सकते। नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है. हमने किसानों के सम्मान में प्रस्ताव दिया था। वो अभी तक कोई निर्णय नहीं कर सके हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से किसानों से कहा, ‘आप अगर किसी निर्णय पर पहुंचते हैं तो हमें सूचित करें। इस पर फिर हम चर्चा करेंगे। हालांकि कृषि मंत्री ने ये भी कहा कि अगली बैठक की कोई तारीख तय नहीं है।

इधर, किसान अपनी मांगं पर अड़े हुए हैं। सरकार के साथ 11वें दौर की वार्ता के बाद किसान नेता ने कहा कि सरकार द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया था वो हमने स्वीकार नहीं किया। कृषि कानूनों को वापस लेने की बात को सरकार ने स्वीकार नहीं की है। अगली बैठक के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र ने किसानों को ऑफर देते हुए कहा था कि अगर किसान चाहें तो हम यह बिल डेढ़ साल तक के लिए रोक सकते हैं, लेकिन किसान बिल वापस लेने पर ही अड़े हुए हैं।