खरेखड़ी रोड पर नए हॉस्पिटल की भूमि का आवंटन निरस्त होना तय एसडीओ ने सुनी आपत्तियां

वैकल्पिक भूमि का निरीक्षण किया

अजमेर। भारी जन विरोध के चलते खरेखड़ी रोड़ पर 100 बेड के नए हॉस्पिटल भवन के लिए आरक्षित की गई 5 एकड़ भूमि का आवंटन निरस्त होना लगभग तय हो गया है। प्रशासन ने नए हॉस्पिटल भवन के लिए वैकल्पिक भूमि की तलाश शुरू कर दी है तथा उपयुक्त जमीन चिंहित कर नए सिरे से भूमि आवंटन का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए सरकार के पास भेजे जाने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है।

जिला कलेक्टर की ओर से एसडीओ सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने हॉस्पिटल भवन के लिए नगर पालिका की ओर से गत दिनों वीरान जंगल व पुष्कर सरोवर के कैचमेंट एरिया में आवंटित की गई अनुपयुक्त भूमि के मामले की नए सिरे से जांच कर रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार को कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष आपत्तिकर्ता पार्षद रविकांत पाराशर, जयनारायण दग्दी, सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर, बैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुर्डिया, अमित भट्ट, संजय दग्दी, रघु पारीक आदि जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व तीर्थ पुरोहितों ने तकनीकी व पूरे तथ्यात्मक दस्तावेजों के साथ आपत्तियां प्रस्तुत की। आपत्तिकर्ताओं ने एक स्वर में खरेखड़ी रोड पर आवंटित की गई भूमि को हॉस्पिटल के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त व असुरक्षित बताते हुए भूमि का आवंटन निरस्त करने तथा उसकी जगह जन हित में उपयुक्त नई भूमि आवंटित करने की पुरजोर मांग दोहरायी।

एसडीओं ने आपत्तियों की सुनवाई की तथा गहनता से अध्ययन किया। साथ ही उन्होंने आपत्तिकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पुष्कर तीर्थ की धार्मिक आस्था, पवित्रता और अस्मिता को किसी प्रकार से आघात नहीं पहुंचने दिया जाएगा तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी। यही नहीं एसडीओ ने आपत्तिकर्ताओं के साथ बूढ़ा पुष्कर बाईपास मार्ग समेत चार जगह वैकल्पिक भूमियों का निरीक्षण भी किया। इनमें से उन्हें दो भूमि हॉस्पिटल भवन के लिए उपयुक्त लगी। माना जा रहा है कि प्रशासन की ओर से इन दो भूमियों में से भूमि आवंटन का नया प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें-टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य विजेता सुंदर गुर्जर का स्वागत