
FADA, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन,ऑटोमोबाइल डीलर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन FADA ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना योगदान दिया है।
संगठन पूरे भारत में दोपहिया वाहनों से लेकर वाणिज्यिक वाहनों के सभी खंडों में प्रत्येक राज्य में चैप्टर के माध्यम से कार्य करता है।
FADA ऑटोमोबाइल डीलर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है
निकुंज सांघी, पूर्व अध्यक्ष फाडा, साई गिरिधर, राज्य अध्यक्ष राजस्थान, और क्षेत्रीय निदेशक के साथ कौशल अग्रवाल और अंबरीश संघी – जयपुर, सुभाष गहलोत – बीकानेर, संदीप कोहली – कोटा, राहुल शाह-उदयपुर, जयेश धूत-जोधपुर, मोहित रेलन-अजमेर, संदीप राठी-भीलवाड़ा, अशोक मित्तल-अलवर, सुधीर गुप्ता- भरतपुर राज्य के सभी डीलरों को एक साथ आने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों को मजबूत करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें-हैरान कर देंगी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की खूबियां, कीमत उड़ा देगी होश
देश और राज्य में कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सभी डीलर एक साथ आए और कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष में 12 लाख 20 हज़ार दो सो बाईस (12,20,222) रूपए सहायता राशि का योगदान दिया।
FADA ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है।
सहायता राशि का समर्थन पत्र व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री को सौंपा गया। इसके अलावा संगठन ने हर जिले में स्थानीय प्रशासन का हर तरीके से मदद करने का आह्वान किया।
परिवहन मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, रवि जैन, परिवहन आयुक्त, राजस्थान द्वारा संपूर्ण राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर संगठन की ओर से किशोर सिंह गहलोत, सीएच शाह और साई गिरधर ने इन सबकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राशि का समर्थन पत्र सौंपा।
डीलर संगठन ने इस राष्ट्रीय आपदा से लडऩे के लिए अपना समर्थन देते हुए राज्य सरकार के प्रयासों को भी सराहा।