कालाडेरा इंडस्ट्रीज एरिया में बरसात से चप्पल फैक्ट्री की दीवार गिरी, चार मजदूर दबे, दो की स्थिति गंभीर

जयपुर में कालाडेरा इंडस्ट्रीज एरिया में बरसात से एक चप्पल फैक्ट्री की दीवार गिर गई। दीवार पास बने एक रेस्टोरेंट पर गिर गई। हादसे में चार मजदूर दब गए। मजदूरों की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे। मलबे से चारों को बाहर निकाला गया। दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जयपुर एसएमएस अस्पताल में रैफर कर दिया गया। कालाड़ेरा थानाधिकारी हरबेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

जयपुर में सुबह से ही बरसात का दौर जारी था। कालाड़ेरा के रीको में लहर चप्पल फैक्ट्री है। दीवार का मलबा एक ढाबे पर गिर गया। वहां पर कुछ मजदूर बैठे हुए थे और चाय पी रहे थे। चार मजदूर दीवार के मलबे में दब गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामले की सूचना मिलने पर कालाड़ेरा पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बरसात के दौरान ही घायलों को मलबे से बाहर निकाल कर कालाड़ेरा अस्पताल भिजवाया। जहां से चिकित्सकों ने 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने बाद में क्रेन मंगवाकर रास्ते को खुलवाया।

हादसे में अजय (23) पुत्र चुन्नीलाल निवासी जैफो की ढाणी कालाड़ेरा, भोलाराम (50) पुत्र सावंतराम मीणा निवासी जोबनेर घायल हो गए। वहीं विष्णु निवासी मध्यप्रदेश व करण निवासी झुंझुनूं को जयपुर रैफर किया है।

यह भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने जयपुर पहुंचकर सीएम गहलोत से लंबी सियासी मंत्रणा की, वापस दिल्ली लौटीं