इंदौर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया टीम को 75 रनों का टारगेट मिला है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में गुरुवार को मेहमान टीम ने 156/4 के स्कोर से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया। टीम ने 41 रन बनाकर छह विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई पारी 197 रन सिमटी।
मेजबान टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 35वीं हॉफ सेंचुरी जमाई, जबकि श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने 12 और विराट कोहली ने 13 रन की पारी खेली। कंगारुओं की ओर से दूसरी पारी में नाथन लायन ने 8 विकेट चटकाए। पहले दिन भारत पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट हो गया था।