तीन सदस्यीय भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने पुजारी के परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली

डॉ. सतीश पूनियां, satish punia
डॉ. सतीश पूनियां, satish punia

जयपुर। पुजारी बाबूलाल वैष्णव के साथ हुई हृदय विदारक घटना की जानकारी लेने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका सिंह गुर्जर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मीणा ने सपोटरा के बूकना गाँव पहुँचकर पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

भाजपा प्रतिनिधिमण्डल द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनकी मांगों को पूरी करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने से राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार की मांगें स्वीकार कर ली हैं। समझौते की शर्तों के अनुसार राज्य सरकार मृतक पुजारी के परिवार को 10 लाख रूपये की मुआवजा राशि देगी और परिवार के एक सदस्य को संविदाकर्मी के रूप में नियुक्ति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान भी दिया जाएगा।

मीडिया से वार्ता करते हुए डाॅ. अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में निरन्तर बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति और बढ़ रहे अपराधों के बाद भी राज्य सरकार अपने आपसी द्वंद युद्ध में ही व्यस्त है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार गठन के पहले दिन से ही सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में ही व्यस्त हैं।

डाॅ. अलका गुर्जर ने कहा कि बड़े दुःख का विषय है कि राजस्थान में संत और महिलाओं के साथ लगातार अनाचार हो रहे हैं, लेकिन देश में अन्य स्थानों पर होने वाले दर्दनाक हादसों को लेकर बयानवीर बनने वाले मुख्यमंत्री प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कतई गम्भीर नहीं हैं।

डाॅ. अलका ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं और अगर राज्य की कानून व्यवस्था सम्भालने में अक्षम हो चुके हैं तो ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारी स्वीकार कर तुरन्त पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राजस्थान में निरन्तर बढ़ रहे अपराधों, माँ-बेटियों के साथ हो रही जघन्यता, सरेआम संत-महात्मा को जिंदा जला देने जैसी क्रूरतम घटनाओं के बाद भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को यह दिखाई नहीं दे रहा है।

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। बाड़मेर, दौसा, करौली, भरतपुर जहाँ भी देखेंगे तो आप पाएंगे कि केवल अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और कानून की निरन्तर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।

बोहरा ने मन्दिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव मामले की कडी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार भी मुर्दा हो चुकी है और ऐसी सरकार को अपने दायित्व से मुक्त हो जाना चाहिए ताकि प्रदेश को आपराधिक तत्वों के हाथों की कठपुतली बनने से बचाया जा सके।

भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मीणा ने कहा की निरन्तर बढ़ रहे अपराधों का ग्राफ यही बताता है कि प्रदेश सरकार अपराधियों से ही मिली हुई है और मन्दिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जिंदा जलाने में जितने अपराधी दोषी हैं उतनी ही राज्य सरकार भी दोषी है। सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।