राजस्थान में आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 6 से 25 मई तक चलेगी परीक्षा

राजस्थान में आठवीं बोर्ड की परीक्षा 6 मई से शुरू होगी। 25 मई को समाप्त होगी। परीक्षा के लिए प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायत राज विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। हर विषय की परीक्षा के बीच तीन से चार दिनों का गैप रखा गया है।

राज्य में करीब साढ़े बारह लाख बच्चे इस साल आठवीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। इस परीक्षा का नाम प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र है। पहला पेपर 6 मई, गुरुवार को अंग्रेजी का होगा। आखिरी पेपर 25 मई को तीसरी भाषा का होगा।

परीक्षा के लिए समय दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तय किया गया है। दरअसल, इन्हीं दिनों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा भी होती है, ऐसे में आठवीं बोर्ड के बच्चों के पेपर भीषण गर्मी में दोपहर की पाली में होंगे। बच्चों को उनके प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय से मिल सकेंगे जिसमें परीक्षा केंद्र का जिक्र होगा। संबंधित परीक्षा केंद्र पर जाकर छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी होग।

यह भी पढ़ें-मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक परि-चर्चा

Advertisement