
यदि आपके वाहनों में पेट्रोल या डीजल कम भरा हुआ है तो आज शुक्रवार को ही भरवा लें। शनिवार को प्रदेश के सभी पेट्रोलपंप बंद रहेंगे।
थोड़ी राहत की खबर यह है कि पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से संचालित कोको पंप खुले रहेंगे, लेकिन इनकी संख्या बेहद सीमित है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस हड़ताल की घोषणा की है।
एसोसिएशन की मांग है कि प्रदेश में वैट की दर पड़ोसी राज्यों के बराबर की जाए। साथ ही राज्य के सभी जिलों में समान वैट लगाया जाए। एसोसिएशन का कहना है कि पहले एक दिन 10 अप्रैल को हड़ताल की जाएगी।

यदि सरकार नहीं मानी तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी डीलर्स चले जाएंगे। इस हड़ताल से पेट्रोल पंपों के ड्राई होने का खतरा बन सकता है।
इसकी वजह यह भी है कि पंप संचालक शनिवार सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक पेट्रोल या डीजल की कंपनियों से खरीद भी नहीं करेंगे। ऐसे में रविवार को कुछ पंप ड्राई होने की सूरत में भी आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-यात्रियों की संख्या कम होने के कारण जयपुर से मुंबई जाने वाली 3 फ्लाइट्स रद्द