टोयोटा लाया है अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी

टोयोटा
टोयोटा

इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टोयोटा कारों ने अब भारतीय बाजार में शानदार पैठ बना ली है। इसकी कामयाबी इस कदर बढ़ गई है कि कंपनी के पास सवा लाख ऑर्डर पैंडिंग हैं। टोयोटा की सबसे ज्यादा कारों में इनोवा को पसंद किया जा रहा है। कई सीरीज में बाजार में उपलब्ध इस कार की मांग काफी अधिक है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के नए वाहनToyota Innova Hycross MPVको ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया है।

टोयोटा
टोयोटा

यह भारत में अपनी स्थापना के बाद से कार निर्माता के लिए सबसे ज्यादा है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में Toyota Innova Hycross MPV  के टॉप-एंड हाइब्रिड वैरिएंट्स  (ZX और ZX (O))  की बुकिंग रोक दी थी। ZX  और  ZX (O)  की मांग बहुत ज्यादा है, और इसका वेटिंग पीरियड 24 से 30 महीने तक का है। जबकि G  ट्रिम का वेटिंग पीरियड 3-4 महीने है, त्रङ्ग ट्रिम का वेटिंग पीरियड 6 महीने तक है। VX और VX (O)  ट्रिम्स को क्रमश: 4 महीने और 10 महीने तक डिलीवर करने का वादा किया जा रहा है।

टोयोटा
टोयोटा

Toyota Innova Hycross, Fortuner और Hyryder सहित अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए, जापानी कार निर्माता अपनी उत्पादन क्षमता में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अपनी मैन्युफेक्चरिंग को दोगुना कर लगभग 3.2 लाख यूनिट्स तक बढ़ाना है, जो वित्त वर्ष 2023 में लगभग 1.66 लाख यूनिट्स था।

टोयोटा
टोयोटा

टोयोटा मई 2023 के पहले हफ्ते से बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित अपने बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू करेगी। यह प्लांट हर दिन 510 यूनिट्स का उत्पादन करेगा और 4,00,000 यूनिट्स का संचयी वार्षिक उत्पादन होगा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मार्च 2022 की 17,130 यूनिट्स के मुकाबले मार्च 2023 में 18,670 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही और 9 प्रतिशत की YoY ग्रोथ दर्ज की। कार निर्माता ने  Innova (Crysta + Hyrcross) की 8,075 यूनिट्स, Fortuner की 3,108 यूनिट्स और Hyryder की 3,474 यूनिट्स बेचीं।

टोयोटा की आनेवाली कारें

कंपनी की अन्य खबरों में, जापानी कार निर्माता Maruti Suzuki Fronx  (मारुति सुजुकी फ्रोंक्स) कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का रीबैज वर्जन लाएगा। यह मॉडल अपनी डोनर एसयूवी से थोड़ी अलग दिखेगी। इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ग्लोबल-स्पेक टोयोटा यारिस क्रॉस से मिलने की संभावना है। फ्रोंक्स के समान, नई टोयोटा छोटी एसयूवी 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। Toyota, Maruti Brezza सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और  Maruti Ertiga MPV  के री-बैज्ड वर्जन भी पेश करेगी।

यह भी पढ़ें : कहीं, जल्दबाजी ना पड़ जाए भारी, सोच-समझकर खाएं तरबूज