
डूंगरपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पोस्टकार्ड अभियान के तहत चैंबर अध्यक्ष केके गुप्ता ने शुक्रवार को रामगढ़ व देवल में व्यापार संघ की बैठक ली। गुप्ता ने कहा कि उदयपुर से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर रेल आमान परिवर्तन का कार्य हो चुका है, ट्रायल भी किया जा चुका है, लेकिन रेल सेवा शुरू नहीं की गई है। डूंगरपुर की रेल को पटरी पर लाने और रेल सेवा प्रारंभ कराने के उद्देश्य से पांच हजार व्यापारियों के संगठन वाला चैंबर ऑफ कामर्स डूंगरपुर पोस्टकार्ड अभियान के जरिए केंद्र और राज्य सरकार को जगाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर भेजे जाएंगे।
गुप्ता ने कहा कि रेल डूंगरपुर जिले की जीवनरेखा है। उदयपुर से अहमदाबाद वाया डूंगरपुर आमान परिवर्तन के तहत उदयपुर से हिम्मतनगर वाया डूंगरपुर तक काम हो चुका है। रेलवे की ओर से इसका ट्रायल भी कर दिया है, लेकिन अब तक रेल सेवा शुरू नहीं की गई है। जानकारी में आया है कि अब रेल को इलेक्ट्रीफाइड किया जा रहा है। सरकार और रेलवे डीजल, इलेक्ट्रिक जैसे भी रेल चलाएं लेकिन वर्तमान में उदयपुर-हिम्मतनगर वाया डूंगरपुर ब्रॉडगेज पर रेल सेवा शुरू हो। इसके लिए चैंबर ऑफ कामर्स जिले के व्यापारियों और जनभागीदारी के सहयोग से केंद्र और राज्य सरकार को दो लाख पोस्टकार्ड लिखेगा और जल्द रेल सेवा शुरू करने की मांग की जाएगी।
चैंबर ऑफ कामर्स पांच हजार व्यापारियों का संगठन है। डूंगरपुर जिले यह ऐसा पहला व्यापारिक संगठन है जो संगठन में भी मतदान करता है और सरकार बनाने के लिए भी मतदान करता है। डूंगरपुर जिले के व्यापारियों की हितों की सुरक्षा के लिए एक बार फिर रेल सेवा शुरू कराने का बीड़ा उठाया गया है। डूंगरपुर जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का व्यापारी सरकार बनाता है और करीब 70 फीसदी टैक्स देकर सरकार चलाता है। जो राजनैतिक दल और जनप्रतिनिधि चैंबर को सपोर्ट करेगा, आगामी चुनाव में चैंबर खुलकर समर्थक करेगा। महामंत्री प्रभुलाल पटेल ने संगठन को मजबूती प्रदान करने व एकजुट रहने की बात कही। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन दोशी ने पोस्टकार्ड अभियान में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने के लिए आग्रह किया।
यह भी पढ़ें- जैन दिवाकर-मदन मुनि की स्मृति में नवकार मंत्र जाप और जीवदया को लेकर कई कार्यक्रम किए