नार्थर्न जोन इंश्योरेन्स एम्प्लॉयज एसो. का दो दिवसीय मंडल सम्मेलन

सम्मेलन
सम्मेलन

नार्थर्न जोन इंश्योरेन्स एम्प्लॉयज एसोसिएशन जयपुर मण्डल की सभी शाखाओं ने लिया भाग

जयपुर। नार्थर्न जोन इंश्योरेन्स एम्प्लॉयज एसोसिएशन जयपुर मण्डल प्रथम का दो दिवसीय मंडल सम्मेलन बुधवार को सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में जयपुर मण्डल की सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन में ध्वजारोहण के बाद उद्घाटन सत्र हुआ। फिर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। उसके बाद विभिन्न श्रमिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

सम्मेलन में एआईआईईए के उपाध्यक्ष अनिल भटनागर, एनजेडआईईए के अध्यक्ष आरसी शर्मा, महासचिव नवीन चंद, मुख्य कोषाध्यक्ष रवींद्र शर्मा, सीआईटी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला, एआईआईपीए के संयुक्त सचिव सतीश खंडेलवाल ने सम्बोधित किया। शाम को आजादी का जश्न, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यकारिणी गठित

अगले दिन आगामी तीन वर्ष के लिये जयपुर मण्डल की सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष एम.के गुरबानी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान, अरविन्द गौनाडे, सचिव सुमित कुमार, संगठन सचिव सुरेश दानोदिया, अजय आर्या, जेपी मीणा, संयुक्त सचिव पवन पारीक, जितेन्द्र वर्मा, आरके मोरानी, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कौशिक, सह कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर शर्मा व अंकेक्षक आर.पी विजय, सतीश कौशिक को चुना गया।

यह भी पढ़ें : जल्द पर्दे पर उतरेगी ‘कृष 4’